महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Update: 2021-05-10 12:36 GMT

राजस्थान के दौसा जिले में हुई एक बड़ी घटना ने सब को झकझोर दिया है। बताया जाता है कि जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

बताया गया कि वह अपनी पांच बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी लेकिन ऐन वक्त पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर किसी तरह अपने को बचा लिया। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है वह बावड़ी खेड़ा की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Tags:    

Similar News