क्या निरंजन आर्य की तरह सौरभ श्रीवास्तव देंगे टक्कर, डीजीपी बनने वाले अधिकारी लॉबिंग करने में सक्रिय

Update: 2022-09-14 07:26 GMT

कार्मिक विभाग ने नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के लिये 1992 बैच तक के सभी अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भिजवा दी है । वहां से सूची अनुमोदित होने के बाद किसी को भी इस पद पर मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त कर दिया जाएगा । चूंकि यह चयनित पद है, इसलिए वरिष्ठता को लांघकर भी डीजीपी की नियुक्ति की जा सकती है । जैसे निरंजन आर्य को कइयों की वरिष्ठता को नजरअंदाज करते हुए मुख्य सचिव बनाया गया था ।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के पद कार्यरत एमएल लाठर 30 नवम्बर को इसके अगले माह यानी 31 दिसम्बर को बीएल सोनी भी रिटायर्ड हो जाएंगे । अगला डीजीपी कौन होगा, इसके लिए कई योग्य व्यक्ति कतार में खड़े हुए है । वैसे बीएल सोनी को पहले डीजीपी बनाने का लगभग निर्णय हो चुका था । लेकिन उदयपुर में कन्हैयाल की निर्मम हत्या की वजह से मामला खटाई में पड़ गया है ।

पता चला है कि कार्मिक विभाग की ओर से 13 अधिकारियों के नाम अनुमोदनार्थ संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए है । नाम उन्ही के भेजे जाते है जिनकी सेवानिवृति में न्यूनतम 6 माह का समय और 30 वर्ष की सर्विस का तजुर्बा हो । पंकज कुमार सिंह और बीएल सोनी का नाम इसलिए नही भेजे गए, क्योकि ये इसी साल ही रिटायर्ड हो जाएंगे ।

जहां तक नए डीजीपी बनने की बात है, मुख्य रूप से भूपेंद्र कुमार दक और सौरभ श्रीवास्तव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । दोनो सीएम के बेहद नजदीक है । श्रीवास्तव सीएमओ में नियुक्त रह चुके है । हालांकि वरिष्ठता के लिहाज से इनका नम्बर बहुत नीचे है । उमेश मिश्रा भी सीएम बहुत ही करीबी है । जब गहलोत सरकार संकट से जूझ रही थी, तब मिश्रा ने उनकी बहुत मदद की । वैसे नीना सिंह भी प्रबल दावेदार है । लेकिन वे और उनके पति रोहित कुमार सिंह दिल्ली में खुश है । नीना सिंह को बाद में भी बनाया जा सकता है क्योंकि जुलाई, 24 में उनका रिटायर्डमेन्ट है ।

Tags:    

Similar News