राजस्थान बीजेपी पार्टी के दफ्तर से हटाए गए वसुंधरा राजे के पोस्टर

मुझे मेरी मां राजमाता ने यही सिखाया है कि राजनीति सब कुछ नहीं होती।

Update: 2021-08-13 03:44 GMT

जयपुर : राजस्थान बीजेपी की राजनीति में अड़चन दिखाई दे रही है राजस्थान  की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  की पार्टी में भूमिका को लेकर पिछले कुछ महीनों से खींचतान नजर आ रही है। सिंधिया राजे के घराने से आने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक रोहताश शर्मा जिन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की टक्कर का कोई नेता नहीं है ऐसे में बीजेपी के द्वारा रोहताश शर्मा को हटाया जाना इस बात का सबूत है कि वह रोहताश शर्मा की वसुंधरा राजे की टक्कर वाली बात से सहमत नहीं हैं। इसके साथ ही वसुंधरा राजे के पोस्टर को बीजेपी कार्यालय से हटवा दिया गया है, हालांकि वसुंधरा राजे का कहना है कि, वह पोस्टर की राजनीति में विश्वास नहीं करती हैं वह जमीन से जुड़ी नेता हैं।

वसुंधरा राजे राजस्थान के झालावाड़ जिले की रहने वाली हैं इस दौरान उन्होंने अपनी जिले का भ्रमण किया। साथ ही लोगों से मुलाकात की, जिन-जिन जिलों में बाढ़ आई हुई है उन्हें आश्वासन दिया और उनकी समस्या भी सुनी।

वसुंधरा राजे ने विधानसभा वार पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर फीडबैक लिया ,उन्होंने मीडिया से बातचीत में जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात के साथ बीजेपी में चल रहे पोस्टर विवाद पर भी बातचीत की।

वसुंधरा राजे ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा,"राजस्थान के झालावाड़ ,बारां आदि जिलों में बाढ़ आई हुई है कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर किसानों के खेत पानी के कमी के कारण सूख रहे हैं ऐसे अनेक क्षेत्र में जहां पर बाढ़ से लोगों को नुकसान हुआ है उनके मकान ढह रहे हैं तथा खेतों में फसल नष्ट हो चुकी है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि सरकार ऐसे लोगों के 2 महीने के बिजली के बिल माफ करें और आवश्यक चीजों के लिए जो राहत पैकेज दिए वह प्रदान किए जाएं"

पोस्टर विवाद पर अपनी माता राजमाता सिंधिया का हवाला देते हुए कहा कि ,"मुझे मेरी मां राजमाता ने यही सिखाया है कि राजनीति सब कुछ नहीं होती। आप लोगों से मिलो, उनकी समस्या दूर करो। उन्हें गले लगाओ और जो अनुभूति है उसे शामिल करो। पोस्टर लगाना या ना लगाने से आप की अनुभूति पर कोई फर्क नहीं पड़ता"

Tags:    

Similar News