INDvsNZ 1st T20 : बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल
टी-20 वर्ल्ड कप की हार के बाद पहली सीरीज़, हार्दिक पंड्या कर रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. करीब दो घंटे के इंतज़ार के बाद आधिकारिक रूप से इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं. लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन करीब पौने दो बजे इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को खेला जाएगा.
पहली बार न्यूजीलैंड में बारिश की भेंट चढ़ा टी-20...
तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया, अब दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ही शुरू होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है.
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)