पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिच पर की गंदी हरकत, लोग बोले- 'प्लीज इसे बैन करो…' देखिए VIRAL VIDEO

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अपनी हरकतो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है।

Update: 2023-02-21 12:53 GMT

 पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अपनी हरकतो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। कराची में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी हरकतों के चलते एक बार फिर विवाद में पड़ गए हैं। उनके हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद उनकी आलोचना भी हो रही है। उनकी इस हरकत को पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान का जवाब माना जा रहा है। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पीएसएल में महंगे गेंदबाज भी साबित हुए।

सिर्फ एक विकेट ले पाए आमिर कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लाहौर कलंदर्स के खिलाफ महंगे साबित हुए। आमिर ने दो ओवर में 6 की इकोनॉमी से 12 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ले सके। आमिर ने छठे ओवर में शाई होप को अपना शिकार बनाया। उन्होंने होप को इरफान खान के हाथों कैच आउट कराया।

बाबर को लेकर भी आए थे विवाद में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज आमिर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबार आजम को लेकर विवाद में आए थे। बाबर की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा था कि मेरे लिए किसी टेलेंडर को गेंदबाजी करना और बाबर को गेंदबाजी करने में कोई फर्क नहीं है। आगे उन्होंने कहा था कि मेरा काम सिर्फ विकेट लेना है और मैं अपना पूरा ध्यान वहीं फोकस करता हूं। वहीं, फैंस का यह भी मानना है कि मोहम्मद आमिर ने पीएसएल के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार ट्रिपल एच के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की थी

Tags:    

Similar News