Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी! देखिए- लिस्ट
भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय यात्रा टीम की घोषणा की
Asia cup 2023 : भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय यात्रा टीम की घोषणा की, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है.
राहुल-अय्यर की वापसी
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का क्या होगा? टीम की सेलेक्शन मीटिंग से पहले ये सवाल सबसे अहम था. भारतीय चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुन लिया है. हालांकि, टीम चयन के बाद अजीत अगरकर ने बताया कि राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.
ये 17 खिलाड़ी अब 30 अगस्त से छिड़ने वाले घमासान में भारत को एशिया का किंग बनाते दिखेंगे. 8वीं बार एशियाई क्रिकेट पर भारत के वर्चस्व की स्क्रिप्ट लिखते दिखेंगे. सीधी भाषा में कहें तो इन 17 खिलाड़ियों के दम से ही भारत एशिया फतेह करते दिखेगा.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)