Asian Games 2023 : हॉकी में भी भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, एकतरफा मैच में 10-2 से चटाई धूल

Update: 2023-09-30 14:59 GMT

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के बुरी तरह से रौंद दिया। भारत ने इस मुकाबले को 10-2 से जीता। भारत ने इस मैच में मिली जीत के साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम एशियन गेम्स में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। बात करें इस मैच के बारे में तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा गोल दागे। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 4 गोल दागे हैं। 

भारत के खाते में जुड़े 38 मेडल

इन एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 38 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 10 गोल्ड, 14 स‍िल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

भारत को मिला 10वां गोल्ड

भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हराकर मेन्स स्क्वाश टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. फाइनल के दौरान शुरुआती गेम को पाकिस्तान ने जीता. फिर सौरव घोषाल ने कमाल करते हुए मैच 1-1 से बराबरी पर लाए. फिर तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में में अभय सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर भारत को जीत दिला दी.

Tags:    

Similar News