Blind T20 World Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार जीता T20 विश्वकप

भारत इससे पहले 2017 और 2012 में भी जीत चुकी है खिताब

Update: 2022-12-17 10:45 GMT

भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बाांग्लादेश को हराया. भारत ने लगातार तीसरी बार खिताब जीता. यह टूर्नामेंट का तीसरा ही सीजन था. अन्य कोई टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है.

120 रनों से हराया बांग्लादेश को

मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 277 रन बनाए. रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन बनाए. अजय रेड्‌डी ने भी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस तरह से भारतीय टीम ने मैच को 120 रन के बड़े अंतर से जीता. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विवाद हुआ था. वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में शामिल होने भारत नहीं आ सकी थी।

2 बार पहले भी भारत ही जीता है विश्वकप

इससे पहले 2017 में हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. तब टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में ही हुए थे. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 197 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी. इससे पहले 2012 में भी भारत ने ही खिताब पर कब्जा किया था


Tags:    

Similar News