इंग्लैंड के इस धुरंधर खिलाडी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, World Cup 2023 होगा आखिरी टूर्नामेंट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।
इंग्लैंड के धुरंधर खिलाडी डेविड विली ने घोषणा की है कि वह विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2023-24 चक्र के लिए डेविड विली ने केंद्रीय अनुबंध नहीं देने का फैसला किया है।
वर्ल्ड कप 2023 के बीच सीजन में तेज गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश गेंदबाज ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। विली ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरे जीवन में कभी भी यह दिन आए। मैंने बचपन से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। मैंने बहुत सोच समझकर और अफसोस के साथ यब फैसला लिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का वक्त आ गया है। मैं जारी वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत नहीं करूंगा।’
विली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैंने गर्व के साथ इंग्लैंड की जर्सी पहनी थी और अपने सीने पर लगे बैज को सबकुछ समर्पित कर दिया है। मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद भाग्यशाली समझता हूं। मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए हैं। इस बीच मेरे कुछ कठिन समय भी गुजरे हैं। अपने परिवार का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने इस सफर में मुझे अपना पूरा समर्थन दिया।
डेविड विली का क्रिकेट करियर:
बात करें डेविड विली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 113 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 112 पारियों में 145 सफलता हाथ लगी है।
विली के नाम 70 वनडे की 69 पारियों में 30.34 की औसत से 94 और 43 टी20 मैच की 43 पारियों में 23.14 की औसत से 51 विकेट दर्ज हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह वनडे की 43 पारियों में 26.12 की औसत से 627 और टी20 की 26 पारियों में 15.07 की औसत से 226 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।