दिल्ली ने जीता टॉस, हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी
आज जो टीम जीतेगी वो चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी
विशाखापट्टनम। आईपीएल 2019 में आज दिल्ली और हैदराबाद का मैच विशाखापट्टनम में होना है। जो कि इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा। यह दूसरा क्वा लिफायर मैच है आज जो टीम जीतेगी वो चेन्नई सुपरकिंग्सी से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम को इस आईपीएल से बाहर होना पड़ेगा। दिल्ली टीम की कमान श्रेयस के पास हैं। जबकि हैदराबाद टीम को केन विलियमसन के अगुवाई में मैच खेलना है। वही दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने आज के मैच में केवल एक बदलाव किया है। दिल्ली ने कॉलिन इनग्राम की जगह कॉलिन मुनरो को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, हैदराबाद ने भी अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए यूसुफ पठान के स्थान पर दीपक हुड्डा को मौका दिया है।
आपको बतादें कि दोनों टीमों की 12वें सीजन में तीसरी बार भिड़ीं है। इससे पहले हुए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता। दोनों टीमों की आईपीएल में अब तक 14 बार एक दुसरे का मुकाबला कि है। जिसमें से दिल्ली 5 बार मैच मे जीती तो हैदराबाद ने 9 मैच में बाजी मारी। दिल्ली का इस सीजन में प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। दिल्लीी ने लीग चरण में 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक हासिल किए और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही।