World Cup ENGvNZ : वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज...न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तूफानी अंदाज में आगाज हुआ है.

Update: 2023-10-05 15:26 GMT

ENG vs NZ LIVE Score, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तूफानी अंदाज में आगाज हुआ है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुरुवार (5 अक्टूबर) को हुए इस ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में कीवी टीम ने 36.2 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दर्ज की.  

न्यूजीलैंड ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने हराया था. ऐसे में 4 साल बाद कीवी टीम ने इंग्लैंड से सूद समेत बदला लिया है. 2019 फाइनल में मैच और फिर सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया था.

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे. कीवी ओपनर ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जड़ते हुए टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की है. अपना पहला ही वर्ल्ड कप खेल रहे कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतक जमा दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर किसी को उम्मीद थी कि जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर और लियम लिविंगस्टन जैसे बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिल्कुल एग्जाम में ‘आउट ऑफ सिलेबस’ की तरह डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने सबको चौंका दिया. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और जॉस बटलर समेत पूरे इंग्लैंड को चौंका दिया.

कॉनवे का वर्ल्ड कप में ये डेब्यू ही मैच था और इसमें शतक जमाकर उन्होंने इसे बेहद खास बनाया. वो वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने. हालांकि, उनका ये रिकॉर्ड कुछ ही देर में रचिन रविंद्र ने 82 गेंदों में तोड़ दिया. कॉनवे का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर में ये दूसरा शतक है. कॉनवे ने इस दौरान रविंद्र के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी की.

Tags:    

Similar News