काशी में भारतीय टीम के जीत के लिए पूजा अर्चना और गंगा आरती, विश्व कप जीतने से सिर्फ दो कदम दूर है टीम इंडिया
विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए वाराणसी में पूजा अर्चना और गंगा आरती हुई।
IND Vs NZ Semi Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम ने लीग स्टेज में लगातार 9 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरु हो गया। इसके लिए जगह-जगह पूजा-पाठ और हवन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
क्रिकेट प्रेमियों ने किया पूजा-पाठ
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में टीम के इंडिया के समर्थकों का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वाले आज सुबह से टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थनाएं कर रहे हैं। प्रार्थना और पूजा-पाठ की बेहतरीन तस्वीरें वाराणसी के अहिल्याबाई घाट से सामने आई हैं। यहां क्रिकेट प्रेमियों ने टीम की जीत के लिए जोरदार नारे लगाएं। साथ ही गंगा मां की आरती कर टीम की जीत की प्रार्थना की।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लीग के सारे मुकाबले समाप्त हो चुका हैं और 4 टीमों ने सेमीफाइन में जगह बनाई है। वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत दस टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें छह टीमें बाहर हो चुकी हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इन चार क्रिकेट टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इन 9 मैच में न सिर्फ अजेय रही बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
मैच से पहले ही क्रिकेट प्रेमी और भारतवासी सभी सेमीफाइनल में भारत की जीत की कामना व प्रार्थना कर रहे हैं। टीम इंडिया आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10वीं जीत हासिल फाइनल में अपनी सुनिश्चित करना चाहेगी। लेकिन तीसरे विश्व खिताब से सिर्फ दो जीत दूर टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे कांटेदार मुकाबला साबित होने वाला है।
Also Read: मध्य प्रदेश में मोदी का कांग्रेस पर हमला कहा, फर्जी वादे काम नहीं आयेंगे, आखिर फर्जी वादे किसके?