ICC ODI Rankings : आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग, शुभमन गिल की टॉप-3 में एंट्री, इशान को हुआ फायदा, देखिए- लिस्ट
आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है।
ICC ODI Rankings 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच में आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के लिए शानदार खबर यह है कि पुरुषों की वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में दो बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बने रहने के बावजूद, शीर्ष भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है और वह अब वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 3 पर हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है।
बता दें कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेलाबाज बाबर आजम (882 रेटिंग) टॉप पर काबिज हैं। बाबर ने नेपाल के विरुद्ध 151 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (77 अंक) दूसरे और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (732 अंक) चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली (695) दसवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय हैं। कप्तान रोहित शर्मा (690 अंक) 11वें स्थान पर हैं।
शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ किया था कमाल
शुभमन गिल ने ये छलांग एशिया कप 2023 के मैच 5 में नेपाल के खिलाफ गिल की शानदार पारी के बाद आई, जहां उन्होंने 62 गेंदों में 67* रन बनाकर भारत के लिए लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और उन्हें 10 विकेट से जीत दिलाई। गिल ने इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारी की थी।
किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी
इसके अलावा, ईशान किशन ने मैच 3 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाई। 81 गेंदों में 82 रन बनाकर, किशन की लचीली पारी ने भारत को अपनी पारी को स्थिर करने में मदद की। उनकी पारी ने उन्हें रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंचने में भी मदद की।
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तानी की पेस तिकड़ी को फायदा हुआ है। शाहीन अफरीदी एशिया कप में शुरुआती दो मैचों में छह विकेट निकालकर चार पायदान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। हारिस रऊफ 14 स्थान के फायदे के साथ 29वें और नसीम शाह 13 पायदान की छलांग लगाकर 68वें स्थान पर आ गए हैं। शाहीन ने भारत के खिलाफ चार, हारिस और नसीम ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी। बारिश की वजह से पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (दो पायदान ऊपर 10वें स्थान पर) और श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षना (पांच स्थान ऊपर 15वें स्थान पर) को भी लाभ मिला है।