एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, बारिश डाल सकती है खलल, रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा, तो कौन बनेगा विनर, जानें यहां

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, लेकिन बारिश का खतरा बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर.....

Update: 2023-09-17 08:12 GMT

एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज।

Asia Cup Final 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। अगर आज फाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाला तो यह मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो क्या होगा। यह सवाल जरूर आपको मन में आया होगा, इसीलिए हम इस खबर में आपके सारे सवालों को जवाब लेकर आए हैं।

अगर रिजर्व डे पर बरसा पानी तो...

अगर रिजर्व डे पर भी बारिश ने खलल डाला तो भी एशिया कप 2023 का विनर दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित होंगी। टीम इंडिया ने सुपर फोर मुकाबलो में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन उसे आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं श्रीलंका ने भी सुपर फोर मुकाबलों में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। उसे एक मैच में भारत ने हराया था। अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। अगर फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 18 सितंबर (सोमवार) को फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। फाइनल मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, तब भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया था।

आपको बता दें कि भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली और शुभमन गिल अहम भूमिका निभा सकते हैं। शुभमन फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 5 मैचों में 275 रन बनाए हैं।

जानें फाइनल मुकाबले के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रात बुमराह और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की फाइनल मुकाबले की टीम

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना

Also Read: संसद के विशेष सत्र को लेकर मायावती ने कही बड़ी बात, कहा-गरीबों, जवानों के शहादत पर हो चर्चा

Tags:    

Similar News