INDvAUS Final T20I : रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से रौंदा
टी-20 वर्ल्डकप से पहले दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी.
INDvAUS Final T20I LIVE Match Score : मोहाली में हुए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, जबकि बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम जीत गई थी. टी-20 वर्ल्डकप से पहले दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी.
रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से रौंदा20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183-3, हार्दिक पंड्या (21) दिनेश कार्तिक (01)
हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ भारतीय टीम को जिताया
भारत को चौथा झटका विराट कोहली कैच आउट
भारत को 6 गेंदों में जीत के लिए 11 रन की जरुरत
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176-3, हार्दिक पंड्या (21) आउट, विराट कोहली (57)
भारत को 12 गेंदों में जीत के लिए 21 रन की जरुरत
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166-3, हार्दिक पंड्या (14) आउट, विराट कोहली (54)
भारत को 18 गेंदों में जीत के लिए 32 रन की जरुरत
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 155-3, हार्दिक पंड्या (08) आउट, विराट कोहली (51)
भारत को 24 गेंदों में जीत के लिए 39 रन की जरुरत
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148-3, हार्दिक पंड्या (03) आउट, विराट कोहली (50)
कोहली ने 37 गेंदों में 50 रन पूरे किए.
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 143-3, हार्दिक पंड्या (01) आउट, विराट कोहली (48)
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134-3, सूर्य कुमार (69) आउट, विराट कोहली (40)
भारत को तीसरा झटका
14 ओवर की अंतिम गेंद पर सूर्य कुमार (69) रन बनाकर कैच आउट, भारत का स्कोर 134-2
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122-2, सूर्य कुमार (58) विराट कोहली (39)
सूर्य कुमार यादव ने 29 गेंदों में सिक्स के साथ लगाई फिफ्टी (51 रन)
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107-2, सूर्य कुमार (44) विराट कोहली (38)
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103-2, सूर्य कुमार (42) विराट कोहली (36)
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91-2, सूर्य कुमार (31) विराट कोहली (35)
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-2, सूर्य कुमार (23) विराट कोहली (34)
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67-2, सूर्य कुमार (17) विराट कोहली (26)
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51-2, सूर्य कुमार (04) विराट कोहली (23)
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50-2, सूर्य कुमार (04) विराट कोहली (22)
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34-2, सूर्य कुमार (04) विराट कोहली (06)
भारत को दूसरा झटका
4 ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा (17) रन बनाकर कैच आउट, भारत का स्कोर 30-2
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26-1, रोहित शर्मा (13) विराट कोहली (06)
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16-1, रोहित शर्मा (08) विराट कोहली (01)
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 05-1, रोहित शर्मा (02) के एल राहुल (01) आउट
भारत को पहला झटका
1 ओवर की अंतिम गेंद पर के एल राहुल 1 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 05-1
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 186 रन, भारत को जीत के लिए मिला 187 रनों का लक्ष्य
आखिरी ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाए तेवर
117 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी की है. टिम डेविड और डेनिएल सैम्स ने यहां ताबड़तोड़ बैटिंग कर स्कोर को 170 के पार पहुंचा दिया है, टीम इंडिया की टेंशन एक बार फिर बढ़ी है. इस बार भुवनेश्वर कुमार ने 19वां नहीं बल्कि 18वां ओवर किया, लेकिन यहां भी उन्होंने रन लुटवा दिए. इस ओवर में 21 रन आए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 19वां ओवर किया, उसमें 18 रन आए.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186-7, डेनिएल सैम्स (27) कमिंस (00)
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
29 ओवर में टिम डेविड आउट
टिम डेविड की फिफ्टी (54) 25 गेंदों में
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 179-6, डेनिएल सैम्स (27) टिम डेविड (48)
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161-6, डेनिएल सैम्स (16) टिम डेविड (41)
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140-6, डेनिएल सैम्स (15) टिम डेविड (21)
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134-6, डेनिएल सैम्स (12) टिम डेविड (19)
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123-6, डेनिएल सैम्स (05) टिम डेविड (15)
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117-6, डेनिएल सैम्स (00) टिम डेविड (14)
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, 14 ओवर में अक्षर पटेल ने झटके दो झटके
14 ओवर की पांचवी गेंद पर मैथ्यू वेड (01) रन बनाकर कैच आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116-6
ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका
14 ओवर की पहली गेंद पर जोश इंगलिस (24) रन बनाकर कैच आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 115-5
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 115-4, जोश इंगलिस (24) टिम डेविड (13)
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103-4, जोश इंगलिस (23) टिम डेविड (05)
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-4, जोश इंगलिस (16) टिम डेविड (04)
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86-4, जोश इंगलिस (10) टिम डेविड (01)
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
10 ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ 09 रन बनाकर दिनेश कार्तिक ने किये स्टंप आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83-4
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83-3, जोश इंगलिस (08) स्टीव स्मिथ (09)
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76-3, जोश इंगलिस (01) स्टीव स्मिथ (09)
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
आठवें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल 07 रन बनाकर रन आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75-3
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71-2, ग्लेन मैक्सवेल (04) स्टीव स्मिथ (07)
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66-2, ग्लेन मैक्सवेल (04) स्टीव स्मिथ (03)
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62-2, कैमरून ग्रीन (52) आउट, स्टीव स्मिथ (03)
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
5 ओवर की अंतिम गेंद पर कैमरून ग्रीन (52) 7 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62-2
5 ओवर में कैमरून ग्रीन (50) 19 गेंदों में अर्द्धशतक किया पूरा
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56-1, कैमरून ग्रीन (49) स्टीव स्मिथ (0)
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
4 ओवर में एरोन फिंच 7 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44-1
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बदलाव किया है।सीन एबॉट की जगह जोश इंगलिस आज का मुकाबला खेलेंगे।
आप भी देखिये लाइव क्रिकेट कमेंट्री