IND vs AUS: भारत को 10 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास…रोहित शर्मा ने किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा?

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने विशाखापत्‍तनम में भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

Update: 2023-03-19 17:26 GMT

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने विशाखापत्‍तनम में भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। एकतरफा मिली इस जीत के दम पर साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने भारत को वनडे फॉर्मेट में 2 बाद 10 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब चेन्‍नई में 22 मार्च को निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाली दूसरी टीम

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ऐसी दूसरी टीम टीम बन गई है, जिसने टीम इंडिया को 2 बार वनडे में 10 विकेट से हराया है। 2020 में कंगारू टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और अब 2023 में एक बार फिर ये कमाल किया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका ये कारनामा कर चुकी है, जिसने भारत को साल 2000 और 2005 में दस विकेट से हराया था।

2. सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार

एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखपट्टनम में 234 गेंदें शेष रहते हुए हराया है। इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हेमिल्टन वनडे में 212 गेंदें शेष रहते हुए मात दी थी।

3. छठवीं बार 10 विकेट से हारी भारतीय टीम

वनडे में टीम इंडिया छठवीं बार 10 विकेट से हारी है। साल 1981 में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद 1997 में वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से हराया था। फिर साल 2000 और 2005 में दक्षिण अफ्रीका और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (2020 और 2023) 2-2 बार 10 विकेट से हरा चुकी है।

हमने की खराब बल्लेबाजी

कंगारुओं के खिलाफ दूसरे वनडे में करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जिस अंदाज में हमने मैच गंवाया वो बेहद निराशाजनक है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने खराब बल्लेबाजी की। हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। हमे पता था कि जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य पर्याप्त नहीं होगा। हम बल्लेबाजी के दौरान लगातार विकेट गंवाते रहे। हमने उस दौरान देखा कि साझेदारियां हो सकती हैं लेकिन अहम मौकों पर हम विकेट गंवाए जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा और जितने चाहते थे उतने हम नहीं बना सके।

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 26 ओवर खेल सकी और बोर्ड पर सिर्फ 117 रन लगे। इस छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के लिए विराट कोहली ने 31 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Tags:    

Similar News