INDvsENG : जानिए- काली पट्टी पहनकर मैदान पर क्यों उतरी भारतीय टीम?

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में धमाकेदार मुकाबला चल रहा है..!!

Update: 2023-10-29 09:33 GMT

INDvsENG : वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। ग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. इसके बावूजद इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला यूं भी एकतरफा नहीं होता.

क्या है मामला?

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे धमाकेदार मुकाबले के बीच कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर आज मैच में भारतीय टीम ने बांह पर काली पट्टी क्यों पहन रखी है? दरअसल, 23 अक्टूबर को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया, आज भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ये काली पट्टी अपनी बांह पर पहनी है.

बेदी का 23 अक्टूबर को उम्र संबंधी बीमारी के कारण दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले, उनमें से 22 में कप्तानी करते हुए कुल 266 विकेट लिए। उनके गेंदबाजी एक्शन को 'पोएट्री इन मोशन' के रूप में वर्णित किया गया था। बाएं हाथ का यह ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अपनी बेबाकी के लिए भी जाना जाता था।

Tags:    

Similar News