INDvsNZ : भारत ने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, सीरीज की क्लीन स्वीप, वनडे में भी नंबर-1 बनी टीम इंडिया
इंदौर में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत ने 385 रनों का स्कोर बनाया है.
INDvsNZ 3rd ODI Live : टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है।
इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, यह फैसला उसपर उल्टा पड़ गया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने रनों की बरसात कर दी, दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा और 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने 3 साल के बाद वनडे में कोई शतक जड़ा, यह उनकी 30वीं सेंचुरी थी.
इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: रोहित शर्मा को ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया।
दूसरा : गिल को ब्लेयर टेकनर ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
तीसरा : ईशान किशन रनआउट हो गए।
चौथा : जैकब डफी की बॉल पर विराट कोहली वाइड मिडऑफ में खड़े फिन एलेन को कैच दे बैठे।
पांचवां : सूर्या जैकब की बॉल पर लॉन्ग ऑन पर कॉन्वे के हाथों कैच हुए।
छठा : टेकनर ने सुंदर को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया।
सातवां : शार्दुल ठाकुर टेकनर की बॉल को विकेट के पीछे खेलना चाहते थे, लेकिन टॉम लैथम के हाथों कैच हुए।
आठवां : पंड्या डफी की बॉल पर कॉन्वे को कैच दे बैठे।
नौवां : आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव रन आउट हुए।
रोहित-गिल ने दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 157 गेंदों पर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक बनाया। तो गिल ने छठी सेंचुरी पूरी की।