INDvsNZ Women U19 World Cup : अंडर-19 T-20 वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
INDvsNZ Women U19 World Cup : भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, जहां उनका सामना इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की विजेता टीम से होगा। इन दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल इसी ग्राउंड पर शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।
पोचेस्ट्रूम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए हैं। निताशा 3 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला जार्ज 26 रन बनाकर आउट हुई।भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम ने 108 रनों का टारगेट 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्वेता ने हॉफ सेंचुरी जमाई
भारतीय टीम की ओर से श्वेता सेहरावत (61 रन) ने हॉफ सेंचुरी जमाई। उनके अलावा सौम्या तिवारी ने 22 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 10 रन का योगदान दिया।