INDvsSA 1st T20I LIVE Match Score : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया जीत से आगाज, अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा

भारत और साउथ अफ्रीका की ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है।

Update: 2022-09-28 13:06 GMT

INDvsSA 1st T20I LIVE Match Score : टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है। आपको जानकार हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। 

भारत की ओर से इस मैच में पहले बॉलिंग में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कहर बरपाया, उसके बाद स्पिनर्स की फिरकी भी देखने को मिली. अफ्रीका ने सिर्फ 9 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद इस झटके से वह उबर ही नहीं पाई. 20 ओवर में अफ्रीका सिर्फ 106 रन ही बना पाई.

बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की धमाकेदार पारियों के दमपर भाकत ने इस मैच में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने 17वें ओवर में जीत हासिल की और 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली.

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77-2, के एल राहुल (34) सूर्य कुमार (34)

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53-2, के एल राहुल (22) सूर्य कुमार (22)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47-2, के एल राहुल (21) सूर्य कुमार (17)

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38-2, के एल राहुल (14) सूर्य कुमार (17)

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34-2, के एल राहुल (13) सूर्य कुमार (14)

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29-2, के एल राहुल (11) सूर्य कुमार (12)

साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता, विराट कोहली (03) पर आउट

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17-1, के एल राहुल (11) विराट कोहली (03)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16-1, के एल राहुल (11) विराट कोहली (02)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-1, के एल राहुल (07) विराट कोहली (02)

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11-1, के एल राहुल (06) विराट कोहली (02)

साउथ अफ्रीका को पहली सफलता, रोहित शर्मा (0) पर आउट 

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 09-0, के एल राहुल (06) रोहित शर्मा (00)

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 00-0, के एल राहुल (00) रोहित शर्मा (00)

साउथ अफ्रीका ने भारत को मैच जीतन के लिए दिया 107 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया के बॉलर्स ने कर दिया कमाल

भारतीय बॉलर्स ने तिरुवनन्तपुरम में हुए टी-20 मैच में कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 106 के स्कोर पर खत्म हुई. 20 ओवर में साउथ अफ्रीका 8 विकेट पर 106 रन बना पाई. भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर ने 2, हर्षल पटेल को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 ही रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 106-8

भारत को आठवीं सफलता, महाराज (41) बनाकर आउट, साउथ अफ्रीका का स्कोर 101-8

19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 100-7, महाराज (41) रबाडा (04)

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 83-7, महाराज (25) रबाडा (03)

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 79-7, महाराज (19) रबाडा (02)

16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 72-7, महाराज (14) रबाडा (00)

भारत को सातवीं सफलता, पार्नेल (24) बनाकर आउट, साउथ अफ्रीका का स्कोर 68-7

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 63-6, महाराज (14) पार्नेल (20)

14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 61-6, महाराज (13) पार्नेल (19)

13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-6, महाराज (12) पार्नेल (18)

12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 50-6, महाराज (05) पार्नेल (16)

11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 49-6, महाराज (05) पार्नेल (15)

10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 48-6, महाराज (05) पार्नेल (14)

9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 42-6, महाराज (00) पार्नेल (13)

8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 42-6, मारकम (25) आउट, पार्नेल (13) 

टीम इंडिया को मिली छठी और सफलता

शुरुआती झटकों के बाद अफ्रीकी टीम ने अब पारी संभालने की कोशिश की है. एडन मर्करम और वेन पार्नेल के बीच 33 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई थी. लेकिन हर्षल पटेल ने टीम इंडिया को यहां सफलता दिलाई है. हर्षल ने एडन मर्करम को एलबीडब्ल्यू आउट किया, पहले अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन बाद में डीआरएस काम आया और भारत को सफलता मिली.

टीम इंडिया के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कमाल कर दिया. अर्शदीप सिंह ने तो अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के तीन विकेट ले लिए. अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरी, पांचवीं और छठी बॉल पर विकेट लिया.

9 रन पर अफ्रीका की आधी टीम आउट, छा गए अर्शदीप

टीम इंडिया ने तिरुवनन्तपुरम टी-20 में धमाकेदार शुरुआत की है. अर्शदीप सिंह ने यहां अफ्रीका के सामने आगे आग उगली है और अफ्रीकी टीम को झटके पर झटके दे दिए हैं. अफ्रीका का स्कोर 9 रन पर 5 विकेट हो गया है.

जानिए अफ्रीकी टीम के शुरुआती 5 विकेट कब और कैसे गिरे...

पहला विकेट पहले ही ओवर में आया। दीपक चाहर ने अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट ले लिए।

पहले उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया।

इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रिले रूसो को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया।

तीसरा विकेट इसी ओवर के आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने लिया। उन्होंने डेविड मिलर को अंदर जाती बॉल पर बोल्ड कर दिया।

पांचवां विकेट दीपक चाहर ने लिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया।

साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज बावुमा, रूसो, मिलर और स्टब्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

दूसरे ओवर में अफ्रीका के तीन विकेट गिरे

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिलवाई है. पारी के दूसरे ओवर में ही रिले रॉसो आउट हो गए हैं, उनका कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा. साउथ अफ्रीका शुरुआती दो ओवर में ही अपने 3 विकेट गंवा चुका है और उसका स्कोर 8 रन पर 3 विकेट हो गया है.

भारत को पहली सफलता

पहले ओवर की अंतिम गेंद पर पहली सफलता, चाहर ने तेम्बा बावूमा (0) को किया क्लीन बोल्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत 11 में जीता है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने आठ मुकाबले में जीत हासिल की। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच चार महीने में यह दूसरी टी-20 सीरीज है। इसी साल जून में अफ्रीकी टीम पांच मैच खेलने के लिए भारत आई थी। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, अफ्रीकी टीम करेगी बल्लेबाजी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

Full View


Tags:    

Similar News