IND VS SL: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, विराट कोहली का शानदार शतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई।
श्रीलंका के ख़िलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 67 रन से जीत दर्ज की है।
विराट कोहली का शानदार शतक
भारत की शुरुआत शानदार रही. विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए.
कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन, रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रन और शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रन बनाए।
श्रीलंका 306 रन ही बना सकी
श्रीलंका की ओर से कसुन रजीता ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.
374 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही. उनका पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर ही गिर गया. 100 रन से पहले ही उनके तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.
206 रन पर श्रीलंका का आठवां गिरा. नौवें विकेट के लिए दासुन शनाका और कसुन रजीथा ने पारी को संभाला. शनाका ने कुछ शानदार शॉट लगाए, आख़िरी ओवर में अपना शतक पूरा किया. वो श्रीलंका को 300 के पार ले गए लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके.
श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी।