भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में कल बारिश फिर बन सकती है बाधा, जानिए राजकोट के मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में कल 27 सितंबर को खेला जाएगा। जहां अभी से बारिश की संभावना जताई जा रहा है।

Update: 2023-09-26 07:43 GMT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में कल 27 सितंबर को खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍लीन स्विप करने के इरादे से उतरेगी। इंदौर की तरह ही राजकोट में भी बारिश की संभावना अभी से जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। वेदर फॉरकास्ट की मानें तो मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वानुमान के अनुसार, 27 सितंबर को राजकोट में 14 से 17 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।

कैसा है पिच का हाल

इस मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 67 से 79 प्रतिशत तक रह सकती है। इसके साथ ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। बता दें कि इंदौर वनडे में बारिश के चलते मैच बाधित हुआ था और इस कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी में 17 ओवर की कटौती कर दी गई थी। राजकोट की पिच की बात करें तो तीसरे मुकाबले में भी जमकर रन बरसने की उम्‍मीद है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्‍लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। यहां भी सतह सपाट रहती है, जिससे बल्‍ले पर गेंद अच्‍छे से आती है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों की धुनाई देखने को मिल सकती है। इस मैच में भी स्‍कोर 300+ तक बनने की उम्‍मीद है।

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा कदम, तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदला

Tags:    

Similar News