भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें कैसा रहा है दोनों टीमों का अब तक रिकार्ड
भारत की मेजबानी में हो रहे क्रिकेट के मुकाबले में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
World Cup: भारत की मेजबानी में हो रहे विश्वकप 2023 में जिन दो टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं आज उनके बीच मुकाबला होने जा रहा है। जीं हां आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि विश्व कप में किसका विजय रथ रुकता है तो किसका विजय अभियान जारी रहेगा। इस विश्वकप में अभी तक दोनों ही टीम अपने सभी 4-4 मैच जीत कर धर्मशाला पहुँची है जहां दोनों के बीच नंबर बनने की लड़ाई देखने को मिलेगी।
भारत ने अपने शुरुआती 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, और बांग्लादेश को हराकर 8 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले के चारों मैच में 2019 विश्वकप विजेता इंग्लैंड,नीदरलैंड,बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर 8 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है।
आज जब धर्मशाला में दोनों ही टीम आमने-सामने होगी तो यहां लड़ाई पॉइंट टेबल में नंबर-1 बनने के लिए भी होगी। इसी मुकाबले में भारतीय टीम 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का बदला भी लेने उतरेगी, क्योंकि यह वही न्यूजीलैंड की टीम है जिसने धोनी को रन आउट कर के 130 करोड़ भारतीय के सपने को चकनाचूर कर दिया था और टीम इंडिया को सेमीफाइनल बहुत ही करीबी हार देखने को मिली थी।
न्यूजीलैंड और भारत अभी तक वनडे में 116 बार एक दूसरे के सामने रहे जिसमें भारतीय टीम ने 58 तो न्यूजीलैंड 50 मैच जीतने में सफल रही है,ये आंकड़े बता रहे है कि हर मैच में कैसे दोनों ही टीम के भी काटें की टक्कर देखने को मिली है।
वहीं बात अगर विश्वकप की करे तो दोनों ही टीम वनडे विश्वकप में कुल 8 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमे न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है और उसने 5 मैच जीते है जबकि भारत केवल 3 मैच जीतने में सफल रहा है। यही नहीं भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को विश्वकप में 2003 में हराया था।
धर्मशाला में कैसा रहा है प्रदर्शन
बात अगर धर्मशाला स्टेडियम की करे तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खट्टा और मिठा जैसा रहा है क्योंकि यहां भारत ने खेले अपने 4 मैचो ने 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है ।भारतीय टीम को इस पिच पर इंग्लैंड और श्रीलंका ने मात दी है जबकि भारत वेस्टइंडीज और आज के मुकाबले की विरोधी टीम न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब रही है।
टीम इंडिया की संभावित-11
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकमार यादव,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Also Read: पत्नि ने आशिक संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, दारु पिलाकर ली जान, लाश यमुना नदी मे फेंक दी