IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का टारगेट दिया, शतक लगाकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास!
रोहित शर्मा ने 69 बॉल पर 121 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5वां टी-20 शतक जमाया।
IND vs AFG : कप्तान रोहित शर्मा विस्फोटक शतक के दम पर भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 69 बॉल पर 121 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5वां टी-20 शतक जमाया। रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बने। रोहित के अलावा, रिंकू सिंह ने 39 बॉल पर 69 रन बनाए। उन्होंने दूसरा अर्धशतक जमाया।
भारतीय टीम ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोहित-रिंकू ने 95 बॉल पर 190 रन नाबाद साझेदारी की। अफगान टीम से फरीद अहमद को 3 विकेट मिले। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते।