#INDvsBAN : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया 5 रनों से जीता मैच, सेमीफइनल का टिकट पक्का!

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 184 रनों का स्कोर बनाया था.

Update: 2022-11-02 12:15 GMT

T20 World Cup 2022: INDvsBAN Live Cricket Score : टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। अब डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को जीत के लिए 6 बॉल में 20 रन बनाने होंगे।

LIVE UPDATE -

रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 5 रनों से जीता मैच.....सेमीफइनल का टिकट पक्का!

6 गेंद में जीत के लिए चाहिए 20 रन, 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131/6 

बांग्लादेश की टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं और अब आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.

12 गेंद में जीत के लिए चाहिए 31 रन, 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 120/6

18 गेंद में जीत के लिए चाहिए 43 रन, 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 108/6

हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में झटके दो विकेट

बांग्लादेश को छठा झटका, होसैन OUT

बांग्लादेश को पांचवा झटका, अली चौधरी OUT

24 गेंद में जीत के लिए चाहिए 50 रन, 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 101/4

अर्शदीप ने एक ओवर में झटके दो विकेट 

बांग्लादेश को चौथा झटका, हसन OUT

बांग्लादेश को तीसरा झटका, होसैन OUT

30 गेंद में जीत के लिए चाहिए 52 रन, 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 99/2

36 गेंद में जीत के लिए चाहिए 63 रन, 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 88/2

42 गेंद में चाहिए 67 रन, 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 84/1

48 गेंद में चाहिए 77 रन, 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74/1

बांग्लादेश को बड़ा झटका, तूफानी पारी खेल रहे लिटन रन आउट

बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है, मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही लिटन दास आउट हो गए हैं. केएल राहुल की हिट ने लिटन दास को रनआउट किया. बारिश आने से पहले लिटन दास ही 27 बॉल में 60 रनों की तूफानी पारी खेल रहे थे, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

बारिश के कारण 16 ओवर का हुआ मैच, बांग्लादेश को जीत के लिए 9 ओवर में बनाने होंगे 85 रन, नया लक्ष्य 151

बारिश रुकने के बाद भारत-बांग्लादेश का मैच शुरू हो गया है और अब इस मुकाबले को 16 ओवर का कर दिया गया है. बांग्लादेश को जीत के लिए 85 रनों की जरूरत है. भारत को सेमीफाइनल की रेस में अपनी पकड़ को मजबूत करना है, तो उसे यह मैच जीतना होगा.

बांग्लादेश के लिए लक्ष्य को घटा दिया गया है और अब मैच 16 ओवर का होगा. डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, अब बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने हैं. 7 ओवर में 66 रन बनाकर वह खेल रही है, यानी आखिरी 9 ओवर में 85 रनों की जरूरत है. 

एडिलेड में बारिश, रोका गया मैच

एडिलेड में जारी भारत-बांग्लादेश के मैच में बारिश आ गई है. झमाझम बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है. 7 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 66 रन है, ऐसे में अभी बांग्लादेश को जीत के लिए 78 बॉल में 119 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास 59, नजमल हुसैन 7 रन बनाकर नाबाद हैं.  

7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 66/0 

लिटन दास ने मचाई तबाही

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तूफानी शुरुआत की है, पावरप्ले के भीतर ही स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 बॉल में ही फिफ्टी पूरी कर दी. लिटन की बल्लेबाजी कैसी रही इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि बांग्लादेश का स्कोर जब 54 रन था, तब वह 51 के स्कोर पर थे.

6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 60/0

5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44/0

4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 35/0

3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 30/0

2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 14/0

1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2/0

20 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए।

केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 रन और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।

कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। चार मैच में उनके नाम 220 रन हो गए हैं।

भारत ने बनाए 184 रन, बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/6

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170/6

भारत को छठा झटका, अक्षर पटेल OUT

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 157/5

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/5

भारत को पांचवा झटका, दिनेश कार्तिक रन OUT

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/4

भारत को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या OUT

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130/3

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119/3

भारत को तीसरा झटका, सूर्य कुमार OUT

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/2

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2

भारत को दूसरा झटका, फिफ्टी बनाकर के एल बाहुल आउट

केएल राहुल ने सिर्फ 32 बॉल में 50 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए. केएल राहुल ने 156 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. भारत का स्कोर 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 78 हो गया है

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/1

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/1

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/1 

कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/1

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट

पिछले ही ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत का स्कोर 3.2 ओवर में 11 पर एक विकेट हो गया है. 

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/0

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1/0

Full View


Tags:    

Similar News