INDvsBAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा बाहर इन दो खिलाड़‍ियों को मिला मौका

जडेजा ने अगस्त-सितंबर में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए है।

Update: 2022-11-24 08:05 GMT

India tour of Bangladesh: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में होने वाली आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को बहार रखा गया है. जडेजा के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) भी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए। जडेजा ने अगस्त-सितंबर में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए है।

टीम में इन दोनों की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है, जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से नहीं उबर सके है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।'

दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं और BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज (India vs New Zealand) के लिए कुलदीप और शाहबाज को शुरूआत में टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, अब वो बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे. न्यूजीलैंड में वर्तमान में वनडे टीम के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है.

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक

बांग्लादेश वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत A टीम का भी चयन किया है.

Tags:    

Similar News