भारत- पकिस्तान के मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर छाया 'Bharat vs Pakistan' का क्रेज
एशिया कप 2023 में भारत और पकिस्तान के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने 'BHA' vs 'PAK' जम कर ट्रेंड कराया।
इस समय पूरे देश में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की चर्चा जोर पकड़ी हुई है, क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के चल रहे मैच के दौरान भी इस टॉपिक को नहीं भूले। इंडिया नाम को भारत से और IND को BHA में बदलकर, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया। बेहतरीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक, सुनील गावस्कर हाल ही में इंडिया बनाम भारत बहस में कूदे थे, और नाम-परिवर्तन की कहानी पर अपनी राय साझा की थी, इंडिया के स्थान पर भारत शब्द का प्रयोग वाले मसले को लेकर सभी लोग अपनी राय साझा कर रहे हैं। यह टॉपिक पूरे देश में वर्तमान में लोगों के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है।
आज होगा मुकाबला
भारत बनाम पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले मे एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया। मौसम के हाल को देखते हुए रिजर्व डे को रखा गया था। आज शाम 3 बजे से फिर एक बार मैच को शुरू होगा। ऐसे में मौसम के हालात को देखते हुए लगता नहीं कि मुकाबला तय समय पर शुरू होगा। वहीं कोलंबो के शाम के मौसम की बात करें तो बारिश की 97 प्रतिशत चांस है। आज के पूरे दिन के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए लगता नहीं कि मैच हो पाएगा।
Also Read: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत ने किए 2 बदलाव, क्या जीत में असरदार होगी यह तकनीक