INDvsSA 2nd T20 India Win : भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
भारत ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है.
INDvsSA 2nd T20I LIVE Match Score : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. मेजबान टीम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को 20 ओवरों में 106/8 पर रोक कर पहला टी20 मैच आराम से जीत लिया था. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को 8 विकेट के जीत दिलाई थी.
आज का मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है. टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
INDvsSA 2nd T20 India Win : भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
10वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 70-3, मिलर (10) डिकॉक (21)
9वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 66-3, मिलर (08) डिकॉक (19)
8वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3, मिलर (03) डिकॉक (13)
7वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 49-3, मिलर (01) डिकॉक (10)
अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा मारक्रम (31) आउट
6वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 45-2, मारक्रम (31) डिकॉक (9)
अर्शदीप सिंह ने दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा और रिले रूसो दोनों को जीरो पर आउट कर दिया।
अफ्रीका का दूसरा विकेट भी गिरा
अफ्रीकी टीम की हालत लगातार बिगड़ती दिख रही है. सिर्फ 1 रन के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान तेंबा बावुमा के बाद रिले रॉसो भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अर्शदप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए हैं.
अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहला ओवर मेडन जाने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान तेंबा बावुमा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अफ्रीका का स्कोर 1-1 हो गया है.
भारत के लिए किसने बनाए कितने रन?
• केएल राहुल- 57 रन (28 बॉल)
• रोहित शर्मा- 43 रन (37 बॉल)
• विराट कोहली- 49 रन (28 रन)
• सूर्यकुमार यादव- 61 रन (22 बॉल)
• दिनेश कार्तिक- 17 रन (7 बॉल)
INDvsSA 2nd T20I LIVE Match स्कोर
कोहली-सूर्य की तूफानी पारी, भारत ने 20 ओवर में बनाए 237 रन, साउथ अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य
20वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 237-2, विराट कोहली (49) दिनेश कार्तिक (18)
19वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 219-2, विराट कोहली (49) दिनेश कार्तिक (00)
भारत को तीसरा झटका, सूर्य कुमार यादव 61 रन आउट
18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 209-2, विराट कोहली (40) सूर्यकुमार (61)
17वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 194-2, विराट कोहली (33) सूर्यकुमार (55)
16वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 171-2, विराट कोहली (18) सूर्यकुमार (48)
15वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 155-2, विराट कोहली (15) सूर्यकुमार (35)
12वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 113-1, विराट कोहली (02) सूर्यकुमार (06)
11वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 105-1, विराट कोहली (01) के एल राहुल (56)
10वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 96-1, विराट कोहली (00) के एल राहुल (48)
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट
9वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 94-0, रोहित शर्मा (42) के एल राहुल (47)
8वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 77-0, रोहित शर्मा (33) के एल राहुल (40)
7वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 68-0, रोहित शर्मा (31) के एल राहुल (34)
6वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 57-0, रोहित शर्मा (29) के एल राहुल (25)
5वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 49-0, रोहित शर्मा (21) के एल राहुल (25)
टीम इंडिया ने किया है एक बदलाव
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, लुंगी नगीदी