INDvsSL : भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, World Cup इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
India vs Sri Lanka World Cup 2023 Score:भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
शमी ने झटके 5 विकेट
श्रीलंकाई टीम ने 49 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. यह झटका भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. यह शमी का मैच में पांचवां विकेट रहा. उन्होंने कसुन राजिथा को अपना शिकार बनाया.
भारत द्वारा दिए 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है. श्रीलंका के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए हैं. एंजेलो मैथ्यूज दहाई का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाड रहे. भारत से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर बुमराह ने झटका दिया है. इससे पहले भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया है.
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बैटिंग को उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. हालांकि, यह दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक से चूक गए. शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारत को नियमित अंतराल पर दो झटके लगे. लेकिन आखिरी के ओवरों में श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अय्यर भी शतक से चूके और 82 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए जडेजा ने 35 अहम रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए और वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे.