World Cup फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 'घुटनों के बल' ला देगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया को जिता सकता है ट्रॉफी
20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
World Cup 2023: 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 23 मार्च 2003 को हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में भारत को 125 रनों से हराया था. 20 साल में भारत की टीम अब बहुत बदल गई है. भारत को ICC वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को ICC वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकता है. वर्ल्ड कप के फाइनल में ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 'घुटनों के बल' ला सकता है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाज, घातक गेंदबाज और फुर्तीले फील्डर का कम्पलीट पैकेज है. ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करता है और गेंदबाज के रूप में विरोधियों के लिए सबसे बड़ा काल साबित होता है. फील्डिंग के दौरान भी इस खिलाड़ी की फुर्ती के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज रन चुराने का रिस्क भी नहीं लेते हैं. ये धुरंधर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बहुत दक्ष हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. स्पिन के अनुकूल हालात में रवींद्र जडेजा बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं.
रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 196 वनडे मैचों में 220 विकेट झटके हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने वनडे में कुल 2747 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम वनडे इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. रवींद्र जडेजा इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में 33 रन देकर 5 विकेट रवींद्र जडेजा का बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख पलटने सकते हैं. रवींद्र जडेजा अभी अपने करियर के शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. रवींद्र जडेजा अपनी घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से कहर मचाते हैं. रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं. टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने ओवर बहुत तेजी से पूरा करते हैं, साथ ही विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं.