IND Vs AFG 1st T20 : अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए दिया 159 रनों का लक्ष्य

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है।

Update: 2024-01-11 15:00 GMT

IND Vs AFG 1st T20 : भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अफगाानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 3 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं। 

अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 159 रन का टारगेट दिया है। मोहाली के मैदान पर टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। यह अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। मोहम्मद नबी ने 27 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 29 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

वहीँ रहमत शाह अफगानिस्तान के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले पहले 30 साल से बड़े खिलाड़ी बने। 36 साल 256 दिन के रोहित टी-20 में भारत की कप्तानी वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट पहला विकेट:

रहमनुल्लाह गुरबाज (23), विकेट- अक्षर पटेल (50/1)

दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (25), विकेट- शिवम दुबे (50/2)

तीसरा विकेट: रहमत शाह (3), विकेट- अक्षर पटेल (57/3)

Tags:    

Similar News