ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच लखनऊ में मुकाबला आज, जानिए पिच और मौसम का मिजाज
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं कि आज लखनऊ की पिच कैसा बर्ताब करेगी और लखनऊ के मौसम का हाल कैसे रहेगा?
वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह अहम मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीम अपने पहले दो मैच हारने के बाद आज वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जमकर रन बरसाए थे और बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में आज लखनऊ की पिच कैसा बर्ताब करेगी और लखनऊ के मौसम का हाल। लखनऊ की पिच की बात करें तो यह इस साल काफी विवादों में रही है। भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद क्यूरेटर की छुट्टी कर दी गई थी। वहीं, आईपीएल में खराब पिच को लेकर काफी किरकिरी हुई थी। हालांकि अब वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से पिच बनाई गई है। वर्ल्ड कप के दौरान लखनऊ में खेले गए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 300 प्लस स्कोर किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।
लखनऊ के मौसम का हाल
लखनऊ के मौसम की बात करें तो आजकल गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। दोपहर के समय सूरज की तपिश परेशान करेगी। दोपहर के समय यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। जबकि शाम के समय 28 डिग्री तक आ सकता है। आज लखनऊ बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जैम्पा और जोश हेजलवुुड।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।
Also Read: लालू परिवार को जमीन घोटाले में कोर्ट से मिली बड़ी राहत, तारीख पर नहीं आना होगा कोर्ट