मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा पर दिया बेतुका बयान, तो फैंस ने लगा दी क्लास जानिए, दिलचस्प मामला

Update: 2022-09-02 06:52 GMT

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया एशिया कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से और हांग कांग टीम को 40 रनों से शिकस्त दी. भारत और Hong Kong के मुकाबले के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा पर बेतुका बयान दे उन्हें फटकार लगाई. जो फैंस से बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मोहम्मद हफीज की जमकर फजीहत कर दी.

ने दिया ये बयान भारत और हांग कांग के बीच मैच के बाद मोहम्मद हफीज ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा कन्फयूज्ड पर्सनैलिटी हैं. वह जो कह रहे हैं. वह ग्राउंड पर लागू नहीं हो पा रहा है. अभी भी जो मैंने बात की कि वो कह रहे हैं कि पिच अच्छी दिख रही है, हमें इस पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन हम बॉलिंग करना चाहते थे. वह हांक कांग के खिलाफ हार से डर रहे थे. फैंस ने लगाई क्लास मोहम्मद हफीज के रोहित शर्मा के ऊपर बेतुका बयान देने पर फैंस भड़क गए हैं

उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद हफीज की जमकर फजीहत की है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रोहित शर्मा शानदार कप्तान कर रहे हैं. अपनी कप्तान के दम पर ही उन्होंने पांच IPL टाइटल और 1 एशिया कप खिताब जीता है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है

कि किसी के हाव भाव से उसकी कप्तान को जज नहीं करना चाहिए. भारत के लिए दूसरे सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने भारत के लिए 37 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 31 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, टीम इंडिया को सिर्फ 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा 

Tags:    

Similar News