न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, टीम में हुए ये बदलाव
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कीवी कप्तान केन विलियम्सन विश्व कप के मौजूदा संस्करण में पहली बार खेलने उतरे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुक़ाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने जा रहे इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में करीब 7 महीने के बाद विलियमसन की कीवी टीम में वापसी हुई है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है। न्यूजीलैंड में विलियमसन की वापसी हुई है ऐसे में विल यंग को बाहर बैठा पड़ा है। वहीं बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह को इस मैच में मौका दिया है। न्यूजीलैंड की नजर लगातार तीसरी जीत पर है। उसने इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश दो में से एक मैच जीता है और एक हारा है। उसने अफगानिस्तान को हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ उसे शिकस्त मिली थी। विलियमसन पिछले 7 महीने से क्रिकेट से बाहर थे। इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मैच में फील्डिंग करते समय विलियमसन के दाहिने घुटने में एसीएल टूटने के बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेलने के बाद वे इस मैच में वापसी कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
Also Read: इजराइल ने फिलिस्तीनियों को दी चेतावनी, 24 घंटे में उत्तरी गाजा खाली करने को कहा