वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर ऐसा है न्यूजीलैंड का दबदबा

Update: 2019-07-09 07:46 GMT

भारत क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से है. उस न्यूज़ीलैंड से जिसने आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हमेशा परेशानी में डाला है.

भले ही न्यूज़ीलैंड पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म में हो, लेकिन उसे हल्के में नही आंका जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम कीवियों को हराकर वर्ल्डकप में हिसाब बराबर करना चाहेगी और फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.

बात करें क्रिकेट वर्ल्डकप की, तो इस टूर्नामेंट में भी न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी ही रहा है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्डकप में अब तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं. इसमें 4 मुकाबले न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, वहीं भारत के नाम 3 मैच रहे हैं. एक नज़र भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्डकप में हुए अब तक के मुकाबलों पर :

14 जून 1975 : न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता

भारत और न्यूज़ीलैंड वर्ल्डकप में पहली बार इसी दिन टकराए. मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. भारत ने पहले खलते हुए 230 रन बनाए. टीम की तरफ से सैय्यद आबिद अली ने 98 गेंदों में सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड ने ग्लेन टर्नर के शतक के दम पर 58.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टर्नर ने 177 गेंद पर नाबाद 114 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. न्यूज़ीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया.

13 जून 1979 : न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत

भारत के खिलाफ वर्ल्डकप में दूसरी भिड़ंत में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत की पूरी पारी 182 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से सुनील गावस्कर ने सबसे ज़्यादा 55 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने 57 ओवर में महज़ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड के ब्रूस एडगर को उनकी 84 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

14 अक्टूबर 1987 : टीम इंडिया की पहली जीत, 16 रन से लहराया परचम

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड को 236 रन ही बनाने दिए. ऐसे में भारत ने 16 रन से ये मैच जीत लिया. कपिल देव को उनकी 72 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

31 अक्टूबर 1987 : भारत ने 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

1987 के वर्ल्डकप में भारत और न्यूज़ीलैंड का दूसरी बार आमना-सामना हुआ, लेकिन इस बार भी नतीजा वही रहा. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. अपने 50 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए. भारत ने सुनील गावस्कर के शानदार शतक के सहारे महज़ 32.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गावस्कर ने 88 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हराया.

12 मार्च 1992 : लगातार दो मैच हारने के बाद 4 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 230 रन बनाए. सचिन ने टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा, 84 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने 47.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्क ग्रेटबैच को उनकी 73 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. न्यूज़ीलैंड ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

12 जून 1999 : टीम इंडिया को 5 विकेट से मिली शिकस्त

आईसीसी वर्ल्डकप 1999 के सुपर 6 के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. अपने 50 ओवर में भारत ने 6 विकेट खोकर 251 रन बनाए. टीम की ओर से अजय जडेजा ने सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट से हरा दिया. रोजर टूज को उनकी 60 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

14 मार्च 2003 : आखिरी भिड़ंत में बाजी रही भारत के नाम

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारत का ये फैसला सही साबित करते हुए टीम इंडिया ने कीवियों को 146 रनों पर समेट दिया. जवाब में भारत ने 40.4 ओवर में महज़ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. ज़हीर खान को उनके 4 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

13 जून 2019 : क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का ये मैच बारिश की वजह से धुल गया और एक भी गेंद नही फेंकी जा सकी.

Tags:    

Similar News