कल से भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहा वनडे सीरीज, जानिए कैसे और कब देखें लाइव

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।

Update: 2023-09-21 11:00 GMT

आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्‍ड कप से पहले दोनों ही देशों के लिए इस सीरीज को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैच 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे, जो क्रमश: मोहाली, इंदौर और सौराष्ट्र में होंगे।

यहां देखें लाइव टेलीकास्‍ट और लाइव स्‍ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों का आप टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकेंगे। वहीं, मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डिज्नी+हॉटस्टार को दिए हैं। जहां आप लाइव स्‍ट्रीमिंग देख पाएंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार आप पहले वनडे समेत पूरी सीरीज के सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से देख सकेंगे।

Also Read: प्रभास की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कुछ भी लीक होने पर होगी कानूनी कार्यवाही, जानिए मेकर्स का फैसला

Tags:    

Similar News