INDvsZIM: पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया था बड़ा ऐलान, अब भारत पर कस रहीं ऐसे ताने, भारतीयों ने किया पलटवार
Ind vs Zim: पिछले दिनों इस पाक अभिनेत्री ने कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह इस देश के नागरिक से शादी करेंगी
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वह देखने को मिल रहा है, जिसके बारे में बड़े-बड़े पंडित नही सोच पा रहे हैं. यूं तो इस विश्व कप में कई बड़े उलटफेर हुए, लेकिन रविवार को नीदरलैंड का दक्षिण अफ्रीका को हराना अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर रहा. और इसने पाकिस्तान का भला करा दिया. बांग्लादेश को पांच विकेट से हराने के साथ ही जैसे ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिला, इसके पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों की जान में जान आ गयी. उस पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी को भी भारत पर तंज कसने का मौका मिल गया, जिसने एक ही दिन पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह इसी देश के किसी नागरिक से शादी करेंगी.
अब पाकिस्तान को भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल का टिकट मिला, तो सेहर शिनवारी एक बार फिर अपनी खोली से बाहर आ गयीं. अब पाकिस्तान की जीत के बाद उनका पहले से किए ऐलान को लेकर तो नजरिया बदल ही गया है, तो वहीं अब भारत की पारी शुरू होने के बाद सेहर शिवारी ने भारत पर भी तंज कसे. पाकिस्तान की जीत के बाद उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय प्रशंसकों के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए
सहर यहीं ही नहीं रुकीं. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, भारत जानबूझकर खराब खेल रहा है, जिससे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से न भिड़ना पड़े
भारतीय, सहर के तानों पर जवाब भी दे रहे हैं...
इस भारतीय फैंस के जवाब में काफी हद तक तर्क छिपा है.
मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं...