पाकिस्तान के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन, 1989 में सचिन ने जड़े थे शानदार छक्के
कादिर साल 1983 विश्व कप और 1987 विश्व के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल रहे थे।
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल शुक्रवार देर रात अब्दुल कादिर का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। कादिर का अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 16 साल का रहा था. उस दौरान उन्होंने कई उपलब्धी हासिल की थीं. तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट में अब्दुल कादिर के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकेगा।
दरअसल अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उनके नाम पर 236 विकेट थे. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उनका टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 9 विकेट लेने का कारनामा उनके टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. दूसरी और कादिर ने एकदिवसीय मैचों मे भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए 104 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 132 विकेट झटके थे. कादिर की खासियत थी की वो गेंद को दो तरीके से गुगली करा सकते हैं, जिसकी बदौलत बल्लेबाज असमंजस में विकेट गंवा देते थे।
कादिर साल 1983 विश्व कप और 1987 विश्व के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल रहे थे। अब्दुल कादिर के देहांत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. अब्दुल कादिर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहे हैं. दरअसल कादिर ही वही गेंदबाज थे, जिन पर साल 1989 में सचिन ने 4 छक्के लगाकर सुर्खियां बटौरी थी।
PCB is shocked at the news of 'maestro' Abdul Qadir's passing and has offered its deepest condolences to his family and friends. pic.twitter.com/NTRT3cX2in
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2019