वानखेड़े में होगा कल भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला, 2019 के सेमीफाइनल का बदला लेने उतरेगी रोहित की सेना
विश्व कप के सेमीफाइल का पहला मुकाबला कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
Wolrd Cup: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। कल सेमीफाइन का मुकाबला होने जा रहा है। कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला कई मायने में खास होने जा रहा है, कल के मुकाबले में जब टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में 2019 विश्वकप सेमीफाइनल की हार का बदला लेना जरूर होगा। इस साल की तरह ही साल 2019 के भी विश्व कप में भी हुआ था, जिसमें सेमीफाइनल के मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना था।
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जा रहे है विश्वकप में टीम इंडिया अपने सभी 9 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में इस बार टॉप पर बनी हुई है और उसका मुकाबला 9 मैच में 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रही न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम पुराना हिसाब जरूर चुकता करना चाहेगी। यही नहीं 2019 में भी टीम इंडिया पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर थी और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर थी और जब दोनों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ तो न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जिसे इंग्लैंड ने हराकर खिताब जीता था।
2019 के सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को हुआ था जिसमे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे जिसके बाद 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को 3 रन पर 3 झटके लगे जिसके बाद टीम संकट से निकल नहीं पाई और भारत को अंत मे 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इसी मैत में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 50 रन और जडेजा 77 रन ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया लेकिन धोनी के रन आउट ने भारतीय के साथ साथ पूरे खेल प्रेमी को रोने पर मजबूर कर दिया था यहां तक कि खुद धोनी भी रन आउट होकर जब पवेलियन के तरफ बढ़े तो आंखों में आंसू भरे हुए थे। लेकिन टीम इंडिया के पास इस बार बेहतरीन मौका है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर 2019 का बदला ले सके और इस बार के फाइनल में जगह बना सके।