संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का मिला ऑफर! स्टार क्रिकेटर ने दिया ये जवाब
संजू सैमसन ने 2015 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, इसके बावजूद वह कुल मिलाकर 27 मुकाबले ही खेल पाए हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लगातार खेलने के मौके नहीं मिल रहे हैं. संजू सैमसन ने 2015 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, इसके बावजूद वह कुल मिलाकर 27 मुकाबले ही खेल पाए हैं. टीम से लगातार बाहर किए जाने के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सैमसन को अपनी टीम की ओर से खेलने का ऑफर दिया है.
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को आश्वासन दिया है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके देश आ जाते हैं, तो वह सभी मुकाबले में खेलेंगे. हालांकि सैमसन ने आयरिश क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. सैमसन ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय लेवल पर किसी दूसरे देश के लिए खेलने पर विचार नहीं करेंगे क्योंकि वह भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
आयरिश क्रिकेट बोर्ड (Cricket Ireland) को ऐसे प्लेयर की खोज है जो शानदार बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी भी कर सके. अगर संजू सैमसन ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया होता तो उन्हें भारतीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कहना पड़ता. भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी इसी तरह का रास्ता अपनाया और अब वह अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे थे संजू
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप और एशिया कप 2022 के लिए भारत टीम में नहीं चुना गया था. सैमसन हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का पार्ट नहीं थे. हालांकि सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में जरूर शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल अक्टूबर के महीने में हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान संजू सैमसन अच्छे टच में दिखे थे. सैमसन ने पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 86 रनों बनाकर भारत को लगभग जीत दिला दी थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों में उन्होंने क्रमशः नाबाद 30 और 2 रन बनाए थे. भारतीय टीम उस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी.
संजू सैमसन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
28 साल के संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. संजू ने सिर्फ 11 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 66 के एवरेज से 330 रन दर्ज हैं. संजू सैमसन को ऋषभ पंत जैसे प्लेयर की तुलना में भारत के लिए खेलने के काफी कम मौके मिले हैं.