INDvsBAN : हारा बांग्लादेश पर मिर्ची लगी शोएब अख्तर को, बोले- '"ये वर्ल्ड कप Virat Kohli के लिए कराया गया है'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
INDvsBAN : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी. अब इस मैच के बाद ऐसा लग रहा है हारा बांग्लादेश पर मिर्ची लगी शोएब अख्तर को लगी है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने IND vs BAN पर चर्चा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ऐसा लगाता है ये वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए कराया गया था. उन्होंने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. बांग्लादेश ने एक अच्छी लड़ाई लड़ी. लेकिन लिटन दास ने एक गलती की. लिटन दास ने अच्छी शुरुआत दिलाई. बारिश हो गई. लेकिन आपको जो फायदा उठाना चाहिए था जो आप नहीं उठा सके. बॉल गिली करने के चक्कर में आप रन आउट हुए. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. गेंद बल्ले पर लग रही थी, आप उसी को जारी रखते. लिटन दास स्लीप हुए और फिर रन आउट हुए. वो मैच का टर्निंग पॉइंट था."
उन्होंने आगे कहा, "लिटन दास खेलते रहते तो आप आसानी से जीत जाते लेकिन आपने एक एमेचयोर क्रिकेट खेला. भारत आपको बधाई. मैं पहले ही भविष्यवाणी कर चुका हुं. भारत सेमीफाइनल से वापस आ जाएगा. हार्दिक पांड्या आपके लिए एक बड़ा रोल अदा करते हैं. वो विकेट लेकर देते हैं. इंडिया को बेस्ट ऑफ लक. भारत ने इस मैच को जीता लेकिन उस तरह नहीं जीता जैसे उन्होंने जीतना चाहिए था. लेकिन फिर भी आप जीते हैं. लेकिन क्या भारत को वर्ल्ड कप जीतना चाहिए.. यो तो वक्त ही बताएगा."
'प्लेयर ऑफ द मैच ' कोहली के 44 गेंद में नाबाद 64 रन तथा राहुल (KL Rahul) के पचासे के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाए थे. भारत के अब चार मैचों में छह अंक है और अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसे रविवार को आखिरी मैच (IND vs ZIM) में जिम्बाब्वे को हराना होगा.