T20 World Cup : "जीतोगे तो आगे जाओगे वरना घर लौटोगे" : T20 वर्ल्‍डकप में भारत और इंग्लैंड की कहानी..'करो या मरो'

टी-20 वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया के अभी 4 मैच खेल कर 6 अंक हैं और उसका अगला मैच रविवार को ज़िंबाब्वे के साथ है.

Update: 2022-11-05 05:02 GMT

ICC T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया के अभी 4 मैच खेल कर 6 अंक हैं और उसका अगला मैच रविवार को ज़िंबाब्वे के साथ है. भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दो रास्‍ते हैं, एक- भारत ज़िंबाब्वे को हरा दे तो उसके पास सबसे अधिक 8 अंक हो जाएंगे लेकिन अगर बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो भी भारत के पास मौक़ा होगा क्योंकि उसके पास 7 अंक होंगे. दक्षिण अफ़्रीका यदि नीदरलैंड को हरा देता है तो वो भी 7 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अब रहा पाकिस्तान, उसके पास 4 मैच खेलकर 4 अंक है और उसे बांग्लादेश के साथ अगला मैच खेलना है.

पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. साथ ही उसे यह भी प्रार्थना करनी होगी कि ज़िंबाब्वे, भारत को हरा दे जैसा कि ज़िंबाब्वे ने उसके साथ किया था. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान दोनों के पास 6 अंक होंगे और बेहतर रन रेट की वजह से पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में जा सकती है मगर इसके लिए उसे बांग्लादेश को हराना होगा.

उधर दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान तो 4 रन से हरा दिया है और उसके पास न्यूज़ीलैंड की तरह 7 अंक हैं मगर अभी इंग्लैंड का एक मैच बाकी है. इंग्लैंड को श्रीलंका को हर हाल में हराना ही होगा यदि वहां बारिश हो जाती है और अंक बंट जाते हैं तो वह बाहर हो जाएगा. अगर इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया तो बेहतर रन रेट के आधार पर वो सेमीफाइनल में चला जाएगा क्योंकि उसका रन रेट आस्ट्रेलिया से बेहतर है. इसलिए भारत और इंग्लैंड के लिए अब 'करो या मरो' जैसे हालात बन गए हैं और जीत के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.जीतोगे तो आगे बढ़ोगे या घर वापिस लौटोगे. 

Tags:    

Similar News