WTC के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंची है।

Update: 2023-03-13 08:27 GMT

WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के सामने भिड़ने वाली हैं। दोनों ही टीमों के बीच मैच इंग्लैंड को ओवल मैदान पर खेला जाने वाला है। मैच 7 जून 2023 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में ही रहने की उम्मीद है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2019 में खेले गए मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

WTC 2023 Final IND vs AUS: कब खेला जाएगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा।

WTC 2023 Final IND vs AUS: बारिश होने पर क्या होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। ये 12 जून 2023 है।

WTC 2023 Final IND vs AUS: भारत में कब शुरू होगा मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगाा।

WTC 2023 Final IND vs AUS Live Streaming: टीवी पर कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले फाइनल मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।

WTC 2023 Final IND vs AUS Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले फाइनल मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

World Test Championship Points Table

ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 148 पॉइंट

भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 123 पॉइंट

साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 100 पॉइंट

श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 64 पॉइंट

Tags:    

Similar News