युगांडा ने रचा इतिहास, T20 World Cup 2024 के लिए किया क्वालिफाई, ये दिग्गज टीम हुई बाहर, देखिए- पूरी लिस्ट
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी.
T20 World cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम (Uganda Team qualified for the T20 World Cup 2024) ने इतिहास रच दिया है. युगांडा क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) में क्वालिफाई करने में सफल हो गई है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली केवल पांचवीं अफ्रीकी देश भी बन गई है. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालिफाई करने से चूक गई है. वहीं, दूसरी ओर दूसरी ओर, नामीबिया और युगांडा के हाथों हार झेलने वाली जिम्बाब्वे टीम टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने से चूक गए हैं. पिछले T20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा रही थी.
वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर एक ग्रुप में 5 टीमें रहेंगी. हर ग्रुप से टॉप 2 पर रहने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल यानी सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी. इसके बाद नॉकआउट राउंड खेला जाएगा. नॉकआउट राउंड में अपने-अपने मैच जीतकर टीमें टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. फिर सेमीफाइनल मैच जीतकर दो टीम फाइनल मैच खेलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 30 जून को खेला जाएगा. बता दें कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे.