Virat kohli ने तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली का रिकार्ड
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने इस मुकाबले में 106 गेंद पर 150 रनों का आंकड़ा छुआ।
विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत में ही इशारा दे दिया है कि 100 शतक अब दूर नहीं...! टी-20 से बाहर करोगे, तो वनडे में किंग के बल्ले का तूफान उठेगा। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 110 गेंदों पर 151 की स्ट्राइक रेट से 166* रन। 13 क्लासिकल चौके और 8 गगनचुंबी छक्के। वनडे में टी-20 का मजा। साल की पहली वनडे सीरीज में ही कोहली ने 2 शतक ठोक दिए हैं। एक तरफ जहां 452 वनडे इनिंग्स में सचिन ने 49 शतक लगाए थे, विराट 259 ODI पारियों में 46 सेंचुरी बना चुके हैं। 2021 की बात करें तो कोहली ने 11 वनडे मैच में 27.45 की एवरेज से कुल 303 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.03 का रहा था। कोहली ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक सेंचुरी लगाई थी। वहीं साल 2023 की बात करें तो कोहली अब तक खेले 3 मुकाबलों में 283 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 141.50 का रहा है और स्ट्राइक रेट 137.37..! बीते साल सिर्फ एक सेंचुरी लगाने वाले विराट इस साल पहले 15 दिनों में ही 2 शतक जड़ चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने इस मुकाबले में 106 गेंद पर 150 रनों का आंकड़ा छुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ साल 2013 में 109 गेंद पर 150 रन बनाए थे। तीसरे वनडे से पहले सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स किंग के निशाने पर थे और विराट ने उनके 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। विराट किसी एक टीम के खिलाफ 10 शतक बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले किसी भी वनडे बल्लेबाज ने एक टीम के खिलाफ 10 शतक नहीं लगाए थे। सचिन इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक लगाए। श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाते ही विराट अपने घर में सबसे अधिक 21 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में अपने घर में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने इतने शतक नहीं बनाए हैं। इस लिस्ट में भी दूसरे पायदान पर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने भारत में 20 वनडे शतक लगाए।
तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ 166 रन की पारी के साथ विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नंबर 5 पर आ गए हैं। उनके 268 मुकाबलों में 12754 रन हो गए हैं। किंग ने महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया, जिन्होंने वनडे में 12650 रन बनाए। फर्क यह रहा कि जहां एक तरफ महेला ने 448 वनडे मुकाबलों में इतने रन बनाए थे, विराट ने केवल 268 वनडे मुकाबलों में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। ग्रीनफील्ड स्टेडियम, केरल के इतिहास में भी यह सबसे बड़ा वाइट बॉल टूर्नामेंट निजी स्कोर रहा।
विराट कोहली की पारी के अंतिम 66 रन सिर्फ 25 गेंदों में आए। भारत में विराट ने जो 101 वनडे पारियां खेली हैं, उसमें उनके नाम पर 25 अर्धशतक और 21 शतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ विराट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर उनके धुर विरोधी गौतम गंभीर भी यह कहने को मजबूर हो गए कि आज विराट की सिक्स हिटिंग एबिलिटी कमाल की थी। उम्मीद है कि चयनकर्ता अब T-20 फॉर्मेट से किंग को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे। विराट जल्दी ही फिर एक दफा भारत के लिए टी-20 मुकाबले खेलते नजर आएंगे। हर हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के पार जाएंगे।
किंग कोहली का सम्मान... सदा करेगा हिंदुस्तान!