Women's T20 WC Semi Final, INDvsAUS : महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, जानें- किस टीम का पलड़ा भारी

महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी.

Update: 2023-02-23 12:25 GMT

Women's T20 World Cup Semi Final, INDvsAUS : महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जा रहा है..

 दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ सकती है.

ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बेहद कमजोर नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है. जबकि 22 में उसे हार मिली है. एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था.

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.

Tags:    

Similar News