पहलवान दीपक पूनिया के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, हुआ ये बड़ा एक्शन
मुराद गेदरोव पर आरोप है कि दीपक पूनिया के कांस्य पदक मुकाबले में हार के बाद कोच ने रेफरी के साथ मारपीट की।
तोक्यो ओलिंपिक खेल गांव से भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गेदरोव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुराद गेदरोव पर आरोप है कि दीपक पूनिया के कांस्य पदक मुकाबले में हार के बाद कोच ने रेफरी के साथ मारपीट की। 5 अगस्त यानी एक दिन पहले ही दीपक पूनिया का मुकाबला सैन मरीनो के माइल्स अमाइन से हुआ था। जिसमें अमाइन ने पूनिया को 3-2 से हरा दिया था।
इस घटना के बाद रेसलिंग की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी FILA ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले की शिकायत भारतीय कुश्ती महासंघ से भी बात की गई। भारतीय कुश्ती महासंघ से भी इस बाबत पूछताछ की गई। भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया और कहा गया कि उन्होंने गेदरोव को टर्मिनेट कर दिया है। फिलहाल अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।