Stree 2 BO: सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' की सुनामी, भारत में तोड़ डाला 200 करोड़ का रिकॉर्ड

Stree 2 BO: 15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस पर रिलीज हुई स्त्री 2 की कमाई धुआंदार चल रही हैं. इसे रक्षाबंधन की छुट्टी का भी खूब फायदा मिला है. फिल्म भारत में भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

Update: 2024-08-20 07:23 GMT

Stree 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' (Stree 2) ने दर्शकों पर जैसे जादू कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के बाद से ताबड़तोड़ कमाई करके सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स में अमर कौशिक की ये फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk.com के अनुसार, स्त्री 2 अपने पहले हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. हालांकि, पहले सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.

स्त्री 2 ने कमाए 200 करोड़

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे सूनामी ला दी है. फिल्म एक हफ्ते के अंदर ही इंडियन मार्केट में 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने सोमवार को 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद इसकी टोटल कमाई लगभग 228.45 करोड़ हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 को मेकर्स ने रिलीज से एक दिन पहले 14 अगस्त को कुख खास शोज किए थे. इसमें फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद से फिल्म सिनेमाघरों में सरपट दौड़ रही है. आइए इसके 5 दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं-

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड (Stree 2 BO Report Card)

  • 14 अगस्त प्रीमियर (नाइट शोज) 8.5 करोड़
  • 15 अगस्त (गुरुवार) 51.8 करोड़
  • 16 अगस्त (पहला शुक्रवार) 31.4 करोड़
  • 17 अगस्त (पहला शनिवार) 43.98 करोड़
  • 18 अगस्त ( पहला संडे) 55.9 करोड़
  • 19 अगस्त (पहला सोमवार) 37 करोड़
  • 5 दिन का टोटल कलेक्शन 228.45 करोड़
  • वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 283 करोड़

स्त्री 2, 2018 की फ़िल्म स्त्री का सीक्वल है, जो पहले वाली फ़िल्म से बेहतर बताई जा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. इस बार तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल से इसे और भी शानदार बना दिया है.

Similar News