हेमाराम चौधरी आज रात को करेंगे विस्फोट!
वैसे उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश हो रही है ।
राजस्थान : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमाराम चौधरी आज शाम 6 बजे बाद कोई बड़ा विस्फोट कर सकते है । चौधरी ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफा क्यो दिया, इस संबंध में वे 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कारण बतायेगे । वैसे उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश हो रही है । अगर इसमें सफलता नही मिली तो वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी के अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर हमला बोलते हुए व्यक्तिगत गंभीर आरोप भी लगा सकते है ।
हेमाराम चौधरी शीघ्र अपना इस्तीफा वापिस लेंगे
सचिन पायलट गुट के असन्तुष्ट वयोवृद्ध नेता हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से नाराजगी के चलते आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता उनको मनाने में लगे हुए है । बताया जाता है कि उनके कुछ कार्यो को अहमियत नही दी गई । इससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया । बताया जाता है कि वरिष्ठ नेता उनकी नाराजगी को दूर करने में लगे हुए है । लिहाजा वे शीघ्र ही अपना इस्तीफा वापिस ले लेंगे । यदि उन्होंने इस्तीफा वापिस नही लिया तो सचिन गुट के कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते है ।