Rajasthan Cabinet Reshuffle LIVE UPDATE : गहलोत कैबिनेट का विस्तार आज, देखिए- कौन-कौन से विधायक लेंगे शपथ
राजस्थान में आखिरकार कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.
राजस्थान (Rajasthan) में आखिरकार कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. वहीं, लंबे समय से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच घमासान चल रहा है. ऐसा में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सियासी घमासान पर विराम लगेगा. जहां 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके साथ ही 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए थे, जिनमें से रघु शर्मा, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे मंजूर किए गए. फिलहाल नए मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं. पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं. साथ ही 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है.
दरअसल, बीते शनिवार को सीएम गहलोत ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से मुलाकात कर रविवार शाम 4 बजे होने वाले मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की. इस मुलाकात के साथ ही यह तय हो गया कि केवल 3 मंत्री ही हटेंगे. क्योंकि तीन मंत्रियों के ही इस्तीफे मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपे थे. जिन्हें मंजूर कर लिया गया है. हालांकि इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर केबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया.
जानिए कौन है नए कैबिनेट के मंत्री
बता दें कि गहलोत कैबिनेट में 11 कैबिनेट मंत्री जा रहे है. जिनमें हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव,टीकाराम जूली, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत शामिल है. वहीं, प्रदेश में नई राज्यमंत्रियों में जाहिदा, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढा और मुरारीलाल मीणा को शामिल किया गया है. फिलहाल रविवार को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
गहलोत सरकार के मंत्रियों के विभागों का हुआ भारी फेरबदल
गौरतलब है कि मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल होना तय माना जा रहा है. ऐसे में कुछ मंत्रियों को छोड़ ज्यादातर के विभाग बदल दिए जाएंगे. वहीं, सूबे के सभी मंत्रियों के विभाग भी कांग्रेस आलाकमान द्वारा फाइनल किए गए है. जिनके बारे में फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा.